Breaking: रायपुर से 193, प्रदेश में 483 नए कारोना पॉजिटिव मिले
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि आज कुल नए 483 कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की पहचान की गई हैं.
रायपुर: जिला रायपुर से 193, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 65, राजनांदगांव से 31, बस्तर से 22 रायगढ़ से 19, कांकेर से 14, नारायणपुर से 12, जांजगीर-चांपा व कोंडागांव से 09, कोरबा व बलरामपुर से 08-08, गरियाबंद से 07, बालोद, महासमुंद व अन्य राज्य से 06-06, जशपुर से 03, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा, सुकमा व कोरिया से 02-02, बेमेतरा व सूरजपुर से 01-01.
आज पाए गए पाॅजीटिव मरीेजों की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी हैं. आज 217 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत भी हुई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए 352681 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 11020 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 8088 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2855 मरीज सक्रिय हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 77 लोगों की मौत हो चुकी हैं.