कोरोना से संक्रमित होने पर क्यों महत्वपूर्ण हैं पहले 5 दिन?
जब भी किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण होता है तो उस संक्रमण की गिरफ्त में आने के बाद व्यक्ति की सेहत के लिए शुरुआती 5 से 6 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। यह कहना है, भारत और ऑस्ट्रेलिया के उन डॉक्टर्स का जिन्होंने लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज किया है और इससे जुड़े शोधों पर भी अपनी नजर बनाए हुए हैं।
कोरोना हेल्थ अपडेट: शरीर में कोरोना वायरस के प्रवेश के बाद यह बहुत तेजी के साथ अपनी संख्या बढ़ाना शुरू करता है। उसके बाद इसका सबसे पहला अटैक हमारे फेफड़ों पर होता है। इस कारण सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। साथ ही स्मेल ना पता लगना, स्वाद ना आना जैसी दिक्कतें भी पहले दिन से लेकर तीसरे दिन के अंदर होने लगती हैं। यदि ऐसा है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। क्योंकि ये कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के पक्के लक्षण हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति में तीसरे दिन से छठे दिन तक का टाइम सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है। यदि किसी व्यक्ति को 5 दिन तक कोरोना संक्रमण के गंभीर लक्षणों का सामना नहीं करना पड़ता है तो छठे दिन के बाद उस व्यक्ति से इस बात का खतरा हट जाता है कि अब उसे इस संक्रमण के कारण कोई जोखिम होगा।
कोरोना संक्रमण से ग्रसित रोगियों का इलाज कर रहे अलग-अलग डॉक्टर्स का कहना है कि यदि व्यक्ति 5 दिन तक गंभीर लक्षणों से मुक्त रहा है तो छठे दिन इस बीमारी के गंभीर होने का खतरा टल जाता है और नवमें दिन बाद तक व्यक्ति द्वारा दूसरों में संक्रमण फैलने का खतरा ना के बराबर हो जाता है।