राजधानी रायपुर 145 और पुरे छत्तीसगढ़ से 385 नए कोरोना पॉजिटिव मिले!
Chhattisgarh Corona Update on 09 August: जहा रायपुर से 145 नए कोरोना मरीज मिले वही, राजनांदगांव से 60, बिलासपुर से 18, रायगढ़ से 19 और दुर्ग से 21
रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 10 बजे मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि अभी—अभी कुल नए 61 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 36, बिलासपुर से 9, बेमेतरा से 5, दुर्ग से 4, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 2—2, कोरबा, जांजगीर—चांपा व कोरिया से एक—एक मरीज शामिल हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 385 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 263 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गए है. वहीं कोरोना संक्रमण से 3 मरीजों की आज मौत भी हुई हैं. इस प्रकार प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11855 है, जिसमें 8582 मरीज डिस्चार्ज किए हैं और कोरोना संक्रमण से अबतक 90 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
Today 61 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 385.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/v2LlbyZpAu
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 8, 2020
8.30 बजे मीडिया बुलेटिन
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आज शनिवार को 8.30 बजे मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि आज कुल नए 324 कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. संक्रमित मरीजों में जिला रायपुर से 109, राजनांदगांव से 58, रायगढ़ से 19, बलौदाबाजार व सुकमा से 18—18, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 15, बस्तर से 14, बिलासपुर से 9, गरियाबंद व कांकेर से 7—7, नारायणपुर से 5, बीजापुर व जशपुर से 4—4, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, कोरबा, जांजगीर—चांपा, कोरिया, बलरापुर व दंतेवाड़ा से 2—2, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर व अन्य राज्य से 01-01 मरीज शामिल हैं.
आज पाए गए पाॅजीटिव मरीेजों की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी हैं. आज 263 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत भी हुई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए 366957 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 11743 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 8582 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 3072 मरीज सक्रिय हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 89 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
आज कुल 324 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 263 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3072 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/C7zQV0Ldph— Health Department CG (@HealthCgGov) August 8, 2020