कोरोना संक्रमण की वजह से जर्मनी की हालत खराब, फिर से 14 दिन लॉक डाउन की तैयारी
इन देशों में तेजी से फैल रहा है संक्रमण

कोरोना संक्रमण की वजह से जर्मनी की हालत खराब, फिर से 14 दिन लॉक डाउन की तैयारी, प्रतिदिन मरने वालों की संख्या 3 हजार के पार… इन देशों में तेजी से फैल रहा है संक्रमण
जर्मनी में कोरोना वायरस से हालात खराब होते जा रहे हैं। यहां फिर से 14 दिनों के सख्त लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। जर्मन स्वास्थ्य मंत्री जेंस स्पैन ने कहा कि कोरोना को कंट्रोल करने के लिए देश में 10 से 14 दिनों का लॉकडाउन जरूरी है। हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। पिछले साल भी इसी समय हमने देशवासियों को घर में रहने की सलाह दी थी। इस बार भी कुछ ऐसी ही स्थिति बन रही है। इस बीच, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के चीफ ऑफ स्टाफ ने भी देश में कोरोना के हालात को लेकर चिंता जताई है। हेल्ग ब्रौन ने कहा कि हम इस समय सबसे खतरनाक फेज से गुजर रहे हैं। हमें अगले कुछ हफ्तों में कोरोना पर काबू पाना होगा।
नया म्यूटेशन नई चुनौतियां खड़ी करेगा
ब्रौन ने कहा, ‘अगले कुछ हफ्ते यह निर्धारित करेंगे कि क्या हम महामारी पर नियंत्रण पा सकते हैं या नहीं? अगर संक्रमण ऐसे ही बढ़ता रहा, तो कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा भी बढ़ जाएगा और शायद इससे वैक्सीन के प्रभाव पर भी असर पड़ेगा। अगर ऐसा हुआ, तो हमें नई वैक्सीन की जरूरत होगी और हमें वैक्सीनेशन प्रोग्राम फिर से शुरू करना होगा।’